अम्बेडकर नगर: लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल
अम्बेडकर नगर (हि.स.)। जिले की अकबरपुर तहसील में तैनात एक चर्चित लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जिला मुख्यालय से सटे बरवा नासिर पुर गांव के एक व्यक्ति से लेखपाल हेमंत पांडे अपने आवास पर घूस लेते दिख रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि हाईवे में गई जमीन के मुआवजे की रकम के लिए लेखपाल द्वारा घुस मांगा गया था, जिसके बाद ही रिपोर्ट बनाने की बात कही गई थी।
उल्लेखनीय है कि हेमंत पांडे अपने कारनामों से अक्सर चर्चा में रहे हैं। सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान भी घूस लेने के मामले में ही उनकी अंगुलियां काट ली गई थी। हेमंत पांडे ने काम के बदले ₹25000 की मांग की थी जिसकी कुछ रकम पीड़ित देने के लिए उनके कमरे पर पहुंचा था।
वीडियो वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी अकबरपुर मोइनुल इस्लाम ने कहा कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि हेमंत पांडे लंबे समय तक जिला मुख्यालय पर ही तैनात रहे थे। कुछ शिकायतों के बाद उन्हें जिला मुख्यालय से हटाकर बगल के गांव में तैनात किया गया है लेकिन अभी भी उनके पास दर्जन भर गांवों का कार्यभार है। उन्हें अधिकारियों का बेहद नजदीकी माना जाता रहा है।