अमेठी में प्रधान के पति को जिंदा जलाने वालों को कड़ी सजा मिले : माले

लखनऊ (हि.स.)। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में प्रधान के पति को जिंदा जलाने की घटना में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। कहा है कि भाजपा और मुख्यमंत्री योगी के शासन में सत्ता की शह से हो रही सवर्ण दबंगई के चलते दलितों और कमजोर वर्गों का जीना मोहाल हो गया है।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शुक्रवार को कहा कि अब तक योगी सरकार में दलित महिलाओं पर हिंसा की घटनाओं का शुमार था, लेकिन अब हालत यहां तक पहुंच गई है कि सवर्ण दबंग दलितों को जिंदा जला रहे हैं। यह यूपी में चल रहे जंगलराज की पराकाष्ठा है। इसके लिए योगी सरकार जिम्मेदार है। सरकार से संरक्षण-समर्थन पाए अपराधी, बलात्कारी व दबंग भयमुक्त होकर प्रदेश भर में दलितों-वंचितों पर कहर बरपा रहे हैं। हाथरस और बलिया से लेकर अमेठी तक घटनाएं इसका गवाह हैं।
माले नेता ने कहा कि अमेठी में मुंशीगंज थाना अंतर्गत बंदुहिया ग्रामप्रधान के पति अर्जुन शुक्रवार की शाम गायब होने के बाद बुरी तरह से जली हालत में एक मकान के अहाते में कराहते हुए मिले और बाद में इलाज के लिए लखनऊ लाये जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक के मृत्यु पूर्व का बयान घरवालों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने जलाने वाले पांच व्यक्तियों का नाम लिया है और इसके आधार पर पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर भी दी है। माले नेता ने कहा कि इस मृत्यु पूर्व बयान का हश्र कहीं हाथरस पीड़िता के मृत्यु पूर्व बयान की तरह ही न हो। मृतक और उसकी विधवा को शीघ्र न्याय मिले।

error: Content is protected !!