अमेठी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में धान पर सियासत तेज हो गई है़। सोमवार को कांग्रेस की ओर से पार्टी के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया है़। उन्होंने कहा है़ वाट्सएप नंबर पर टेक्सट संदेश भेजकर अपनी समस्या से अवगत कराएं, अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी आपकी मदद करेंगे।
एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए अमेठी में किसानों को धान बेचने या भुगतान में समस्या से निजात दिलाने और सहायता के लिऐ अन्नदाता सहयोगी नम्बर 7754091476 जारी किया गया है़। वाट्सएप पर या टेक्सट संदेश भेजकर अपनी समस्या से अवगत कराएं अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी आपकी मदद करेंगे।
दीपक सिंह ने कहा कि समस्या को अवगत कराते समय आप अपना नाम, क्रय केंद्र का नाम, मोबाइल नम्बर सहित भेजे जिससे आपकी सहायता की जा सके। दीपक सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा यदि किसानों को प्रताड़ित किया गया तो वह स्वयं क्रय केंद्र पर पहुंचकर धरना देंगे और समस्त प्रकरण को सदन में भी उठाएंगे। इसके संचालन के लिए अभिषेक सिंह, पंकज और फिरोज आलम के अगुवाई में 5 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है। हर सेंटर पर निगरानी हेतु 5 वालिंटियर तैनात किए जाएंगे।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।