अलीगढ़ (हि.स.)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर एक हजार लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले दो ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को राष्ट्र के नाम समर्पित किया है। यह ऑक्सीजन प्लांट अमुविवि से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में लगाया गया है। यह प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत (पीएम केयर्स) फंड द्वारा वित्त पोषित है।
प्रधानमंत्री के लिए अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए कुलपति प्रोफेसर मंसूर ने कहाकि देश भर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण की अधिकतम संख्या का रिकार्ड बनाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाया जाये, जेएनएमसी में ऑक्सीजन संयंत्रों का राष्ट्र को समर्पण एएमयू द्वारा महामारी पर अंकुश लगाने के कड़े प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है।
जेएनएमसी में पीएम केयर्स फंड और पूर्व छात्रों के योगदान से स्थापित ऑक्सीजन प्लांटों ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से सुरक्षात्मक उपायों की योजना बनाने में तेजी लाने और जीवन और आजीविका पर पड़ने वाले प्रभावों से बचने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होने में हमारी मदद की है। यह प्रधानमंत्री के समर्पण के कारण ही है कि हम उपयोग के लिए तैयार बुनियादी चिकित्सा ढांचे के साथ सतर्कता के मार्ग पर चलने में सक्षम हैं।
प्रोफेसर राकेश भार्गव (डीन, फैकल्टी आफ मेडिसिन) ने कहा कि “कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल ऑक्सीजन एक महत्वपूर्ण वस्तु है और पीएम केयर्स फंड के माध्यम से प्रधानमंत्री ने पूरे देश के अस्पतालों की ऑक्सीजन युक्त बिस्तर क्षमता को बढ़ाया है।”
प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी (प्रिंसिपल, जेएनएमसी) ने जोर दिया कि हम ने पीएम केयर्स फंड कि सहायता से जेएनएमसी में सुविधाओं को बढ़ाया है और हमें विश्वास है कि अगर तीसरी कोविड लहर आती है तो इससे भली भांति निपटा जा सकेगा।
प्रो. हारिस एम खान (चिकित्सा अधीक्षक) ने कहा कि इन आक्सीजन संयंत्रों के चालू होने से संभावित तीसरी कोविड लहर के दृष्टिगत हमारी तैयारी पुख्ता है। डॉ. उबैद ए सिद्दीकी (नोडल अधिकारी, आक्सीजन गैस प्लांट), सहित अन्य शिक्षकगण और स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर समर्पण समारोह में शामिल हुए।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।