अमिताभ बच्चन ने बताई कैसे बढ़ाये जिंदगी की कीमत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने बताई कैसे बढ़ाये जिंदगी की कीमत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपनी इस पोस्ट में फैंस को एक खास दी है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में बताया कि जिंदगी की कीमत कैसे बढ़ाये। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की है, जिसमें दो भुट्टे दिखाई दे रहे हैं ,जिसमें से एक कच्छा है और दूसरा आग में पका हुआ। तस्वीर में कच्चे भुट्टी की कीमत 5 रुपये बताई गई है तो वहीं भुना भुट्टा खरीदने के लिए 20 रुपये। इस तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए अमिताभ ने सीख दी है कि यदि जिंदगी की कीमत भी बढ़ानी है तो इसी तरह तपना पड़ेगा। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में ट्वीट कर लिखा-‘जिंदगी में कीमत बढ़ानी है, तो तपना पड़ेगा ..!’
सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कोरोना को मात दे चुके अमिताभ बच्चन ने हाल ही में केबीसी 12 की शूटिंग के दौरान की सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी । अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में होंगे। अमिताभ बच्चन निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘चेहरे’ में भी नजर आएंगे।