अभिषेक तिवारी की अगुवाई में युवा घेरेंगे सांसद का कार्यालय
गोंडा। बेरोजगारी, निजीकरण, बलात्कार की घटनाएं व शिक्षक भर्ती सहित दर्जनों मुद्दों को लेकर युवा कल सांसद कार्यालय का घेराव करेंगे और गोंडा सांसद को ज्ञापन भी सौंपेंगे। अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले में बेरोजगारी काफी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि रोजगार के संसाधन न उपलब्ध होने पर युवा बेहद हताश हैं व दूसरे प्रदेशों में काम की तलाश में जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती, रेलवे भर्ती व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर लगी रोक पर सरकार युवाओं का भविष्य को अधर में डाल रही हैं।