Balrampur News : अब श्रमिकों की बिटिया भी साइकिल से जाएगी स्कूल
संवाददाता
बलरामपुर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा व वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्तीर्ण हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बेटियों के लिए श्रम विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के तहत साईकिल तथा छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसका आवेदन श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नम्बर-201 में 15 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। श्रमिक विभाग के समस्त योजनाओं को कलेक्ट्रेट, विकास भवन, समस्त तहसीलों व जनपद के समस्त ब्लाकों में वालपेन्टिंग कराकर श्रमिक पंजीयन व विभिन्न योजनाओं की जानकारी से प्रचार-प्रसार किया जा चुका है।
अधिकारी द्वय ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अधिसूचना द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अधिसूचित की गयी है। उक्त योजना के अन्तर्गत छात्रवत्ति दिये जाने के साथ-साथ योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों को कक्षा 10 व 12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित होने पर उन्हें आगे की शिक्षा के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें विद्यालय जाने के लिए सुविधा के लिए 3500 रुपए की कीमत की साईकिल प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। योजना के अन्तर्गत साईकिल प्रदान किये जाने के लिए उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका एवं प्रवेशित अगली कक्षा की शुल्क की रसीद, प्रवेशित व शिक्षारत होने का प्रमाण पत्र शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, सक्षम अधिकारी व जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा समकक्ष अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उक्त योजना के सापेक्ष जनपद में जितने भी पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कन्याओं को साईकिल सहायता का लाभ प्रदान किया जायेगा।