अफगान जेलों में बंद राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के आदेश

काबुल (हि.स.)। तालिबान के शीर्ष लीडर हिबातुल्लाह अखुनजादा ने गुरुवार को अफगानिस्तान की सभी जेलों से राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए हैं।

तालिबान के प्रवक्ता कारी युसुफ अहमदी ने बताया कि इस्लामी अमीरात के सुप्रीम लीडर हिबातुल्लाह अखुनजादा ने अफगानिस्तान की सभी जेलों से राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए हैं। इन सभी की रिहाई के बाद शुक्रवार को इन कैदियों को इनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

इससे पहले भी रविवार को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारिकार जेल से कई कैदी भाग गए थे। ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल रौफ उरुजगानी और प्रांतीय पुलिस प्रमुख ने बताया कि जेल के निदेशक की लापरवाही के कारण कैदी भागने में सफल हुए। इस जेल में तालिबानी कैदियों सहित 600 कैदी बंद थे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करते हुए रविवार को तालिबान आतंकवादी संगठन ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। मंगलवार को सामान्य तौर पर माफी मांगते हुए सरकारी कर्मचारियों से काम पर लौटने का आग्रह किया था। इसके अलावा तालिबान ने महिलाओं से आगे आने के लिए भी कहा है।

दोहा में तालिबानी लीडर्स सरकार की भावी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही अफगानिस्तान में सरकार स्थापित करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अफगानिस्तान की पार्टियों के संपर्क में हैं।

error: Content is protected !!