अफगानिस्तान से ब्रिटेन का अभियान हुआ पूरा, समय से पहले सभी देशवासियों की निकासी
लंदन (हि.स.)। अफगानिस्तान से निकासी की 31 अगस्त के डेडलाइन से तीन दिन पहले ही ब्रिटेन ने अपने सैनिकों और नागरिकों को पूरी तरह से निकालने में कामयाब हो गया है। इससे पहले ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने शुक्रवार को कहा था कि तालिबान द्वारा 31 अगस्त की समय सीमा से पहले अफगानिस्तान में निकासी मिशन कुछ ही घंटे में खत्म हो जाएगा। अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के पास दो बम धमाकों के बाद ब्रिटेन सरकार ने निकासी मिशन को जल्द से जल्द पूरा करने का फैसला किया। ब्रिटेन के समयानुसार शनिवार सुबह बैरन होटल और दूसरे केंद्र को भी बंद कर दिया है। रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा कि दुख की बात यह है कि हर किसी को बाहर नहीं निकाल पाए। खतरा स्पष्ट रूप से बढ़ने वाला है क्योंकि हम बहुत से लोगों को छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि लगभग 600 लोग सैन्य ट्रांसपोर्टरों में सवार हो जाएंगे। रक्षा सचिव ने कहा कि हवाईअड्डे पर लगभग 1,000 यूके सैनिक पैकिंग शुरू कर देंगे और आज अंतिम निकासी के बाद निकल जाएंगे।