अपार्टमेंट में हो रहा था देहव्यापार, विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं
लखनऊ (हि. स.)। सुशांत गोल्फ सिटी के एक अपार्टमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार हो रहा था। मंगलवार की सुबह लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से तीन विदेशी लड़कियां और छह युवकों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।
सुशांत गोल्फ सिटी के प्रभारी निरीक्षक मुताबिक, मेदांता अस्पताल के पास अलखनंदा इन्क्लेव अपार्टमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में विदेशी महिलाओं से देह व्यापार का कारोबार हो रहा था। रात-रात में यहां पर पुरुषों का आना जाना लगा रहता है। अपार्टमेंट में रात के समय लगातार नशेबाजी और लड़कियां हंगामा करती हैं।
मंगलवार को सुबह पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर रैकेट का भंडाफोड़ किया है। प्राथमिक पूछताछ में लड़कियों ने खुद को ब्यूटी पार्लर लाइन से जुड़ा और दो युवकों को अपना साथी बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि इस मामले में पूछताछ चल रही है।
इसके साथ ही जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने शहर के सभी अपार्टमेंट मालिकों से यह अपील की है कि बगैर रेंट एग्रीमेंट और पुलिस सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को अपार्टमेंट किराए पर न दें।
दीपक/दिलीप