अपराधी की एक करोड़ 35 लाख की संपत्ति पुलिस ने किया कुर्क
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सोमवार को शातिर अपराधी व हत्यारे रोशन सिंह व रमाशंकर सिंह की सम्पत्ति जमीन, मकान व वाहन (अनुमानित कीमत एक करोड़ 35 लाख) गैंगेस्टर एक्ट की धारा – 14(1) के तहत कुर्क के आदेश की मुनादी कराते हुए जब्त की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की की जा रही कार्रवाई के क्रम में सोमवार को शातिर अपराधी व हत्यारे रोशन सिंह व रमाशंकर सिंह के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी थी। इसके तहत जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर बदमाशों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति दो मकान व एक स्कार्पियों अनुमानित कीमत 01 करोड़ 35 लाख रुपये को थाना जफराबाद जौनपुर पुलिस व प्रशासक तहसीलदार द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया। जब्त किये गए लोगों मे रोशन सिंह पुत्र लोलारक सिंह निवासी जमालापुर पट्टी थाना रामपुर का एक पक्का मकान 60 लाख रुपये व रमाशंकर सिंह पुत्र स्व0 रामबली सिंह निवासी जमालापुर पट्टी थाना रामपुर का एक पक्का मकान कीमत 63 लाख व एक स्कार्पियों अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये को जब्त किया है।