अपडेट मथुरा : ओवरब्रिज पर मृत जानवर से टकराकर रोडवेज बस पलटी, चालक सहित चार घायल

मथुरा : ओवरब्रिज पर मृत जानवर से टकराकर रोडवेज बस पलटी, चालक सहित चार घायल
चालक की स्थिति गंभीर, बाकी तीन लोग मामूली रूप से घायल, सभी मथुरा के निवासी 
मथुरा, 18 अक्टूबर(हि.स.)(अपडेट)। आगरा से छह सवारियों को लेकर मथुरा आ रही रोडवेज बस शनिवार रात्रि को थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल के सामने नेशनल हाइवे पर पड़े मृत जानवर से टकराने के बाद बेकाबू हो पलट गई। जिससे चालक सहित चार घायल हो गए। 
 सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि बस में मात्र चालक-कंडक्टर सहित आठ लोग सवार थे, हादसे में चालक की हालत गंभीर है, तीन यात्री को मामूली चोट आई थी, सभी का उपचार स्वर्ण जयंती में चल रहा है। 
रविवार सुबह सीओ रिफाइनरी ने बताया कि मथुरा डिपो की बस रात आगरा से पवन खण्डेलवाल निवासी धौलीप्याऊ, मुकेश तौमर पुत्र भीमचंद्र तोमर निवासी चन्दनवन, मोहित पुत्र विष्णु निवासी दलपत खिड़की तथा अन्य दो को लेकर मथुरा आ रही थी, रात्रि में औरंगाबाद स्वर्ण जयंती हॉस्पीटल के पास ओवरब्रिज पर मृत पड़े सांड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें 45 वर्षीय चालक नारायण सिंह सहित चार घायल हो गए। रात्रि में सभी को उपचार दिया, जिसमें चालक की हालत गंभीर है, बाकी तीन लोग का उपचाररत स्वर्ण जयंती अस्पताल में भर्ती है।

error: Content is protected !!