अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के बीस सदस्य गिरफ्तार, 78 मोबाइल बरामद
प्रयागराज (हि.स.)। क्राइम ब्रांच एवं कैन्ट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को बीस सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 78 एन्ड्राइव एवं की पैड मोबाइल सेट बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में झारखण्ड के राजकुमार, भीम कुमार, प्रदीप कुमार, आनन्द कुमार, मोनू चौधरी, भुल्टुस रविदास, नरमेश कुमार, परिमल यादव, सपेश यादव, लड्डू नोनिया, गौतम कुमार, श्रवण कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार है और पश्चिम बंगाल के रहने वाले सुन्दन नोनिया, रोहित कुमार, रोहित नोनिया, आनन्द नोनिया, राम कुमार नोनिया, गौरव नोनिया है।
उन्होंने बताया कि पूंछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने बताया कि पहले चोरी का मोबाइल झारखण्ड में बेंचते थे, लेकिन कुछ सदस्य गिरफ्तार हो गए, जिससे अब पश्चिम बंगाल में बेचते है और वहां से चोरी के सभी मोबाइल बंग्ला देश चला जाता है।
उक्त गिरोह के सदस्यों के कब्जे से छह आधार कार्ड सही और छह आधारकार्ड फर्जी बरामद किए गए। उनके पास से 78 मोबाइल बरामद किए गए है। जिसकी कीमत लगभग पन्द्रह लाख रूपये है। सभी के खिलाफ कैन्ट थाने में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है।