अनुशासन दण्ड प्राप्त कर डा. पुष्पमित्र ने सम्हाली ANO की जिम्मेदारी

संवाददाता

गोण्डा। स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एन.सी.सी. के एएनओ पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुष्यमित्र मिश्र ने कार्यभार ग्रहण किया। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी व एसो. प्रोफेसर डॉ. मंशाराम वर्मा ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत, मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र सहित महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों के समक्ष डॉ. पुष्यमित्र मिश्र को अनुशासन दंड देकर कार्यभार का हस्तांतरण किया।
विदित हो कि महाविद्यालय में वर्तमान समय में केयर टेकर अधिकारी के रूप में एन.सी.सी. का दायित्व डॉ. मंशाराम वर्मा संभाल रहे थे। उन्होंने आज पदभार डॉ. पुष्यमित्र मिश्र को सौंप दिया है। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटों की अनुशासन-प्रियता एकता और जज्बे की सराहना की। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटों ने अतीत में अनेक कीर्तिमान बनाए हैं। इस कोरोना के समय में भी जन-जागरूकता के प्रसार में वे लगातार तत्पर रहे हैं। कार्यभार ग्रहण करने के इस मौके पर प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने जहां एक ओर डॉ मंशाराम वर्मा को बेहतरीन कार्यों के लिए प्रशंसा की, वहीं गतिशील व्यक्तित्व से युक्त डॉ. पुष्यमित्र मिश्र को बधाई दी। महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस मौके पर एन.सी.सी. कैडेटों के अनुशासन की सराहना करते हुए पदभार का दायित्व ग्रहण कर चुके ए. एन. ओ. डॉ. पुष्यमित्र मिश्र को बधाई दी। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र समेत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने ने डॉ. पुष्यमित्र मिश्र को एन.सी.सी. अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए बधाई दी।

error: Content is protected !!