अनुपस्थित नौ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 21 अगस्त को विभिन्न सीएचसी, पीएचसी का जांच किया। जहां पर नौ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिसमें तीन स्थाई तथा छह संविदा व आउटसोर्स के कर्मचारी हैं।
स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में डॉ श्याम कृष्ण वैश्य, मुण्डेरवा में संदीप यादव तथा विक्रमजोत में एमओ डाॅ.अनु ड्यूटी अनुपस्थित पाये गये। और संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया में एलटी आशीष पाण्डेय, विक्रमजोत में आयुष्मान मित्र शिव कुमार, साॅउघाट में डॉ. माधवी सिंह, गौर में स्टाफ नर्स हरिश्चन्द्र तथा मुण्डेरवा में काउण्सलर पूॅजा सिंह, स्टाफ नर्स रीना चौधरी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने ‘नो वर्क नो पे’ के आधार पर अनुपस्थित पाए गए लोगों का एक दिन का वेतन काटने का और स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है।