अनुच्छेद 370 हटने के बाद कितना बदला जम्मू-कश्मीर?

अब सफाईकर्मी का बेटा भी बन सकेगा अफसर

राज्य डेस्क

जम्मू। अनुच्छेद 370 और 35-ए हटने के बाद पंजाब से लाए गए सफाई कर्मचारियों को लंबे अरसे बाद हक मिल गया है। अब इनके बच्चे भी पढ़-लिखकर उच्च पदों पर आवेदन कर सकेंगे। साथ की छात्रवृत्ति लेकर भी पढ़ाई कर मुकाम तक पहुंच सकेंगे। सफाई कर्मियों को इस साल से पदोन्नति का भी अधिकार मिला है। वे अब जम्मू-कश्मीर के नागरिक बन गए हैं। यहां जमीन खरीद और बेच सकते हैं। पंजाब से 1957 में 292 सफाई कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर लाया गया था। इसमें हर समुदाय से कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। पहले इन्हें राज्य का नागरिक नहीं माना जाता था। इस कारण इनके बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद सफाई का ही काम करते थे। अब अधिकार मिलने से वो भी आगे बढ़ सकेंगे। अनुच्छेद 35-ए की जगह पर 35-बी में सफाई कर्मचारियों को रखा गया था। इसमें लिखा था कि सफाई कर्मचारी या उसका वारिस सफाई ही करेगा। उच्च पद पर आसीन नहीं होगा। अब कर्मचारियों को अधिकार मिले हैं। उनके बच्चे उच्च पद हासिल कर सकते हैं।

error: Content is protected !!