अनियंत्रित रोडवेज बस पुल तोड़कर तालाब में गिरी, 13 लोग घायल
– अयोध्या से जिला मुख्यालय सवारियों को लेकर आ रही थी बस
– गोंडा-बहराइच मार्ग पर कोल्हुआ के निकट हुआ हादसा
बहराइच। अयोध्या से सवारियों को लेकर आ रही रोडवेज बस बुधवार सुबह कोल्हुआ के निकट अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर दौड़े ग्रामीणों व पुलिस टीम ने घायलों को बाहर निकाला। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने दो क्रेन की मदद से बस को तालाब से बाहर निकलवाया। हादसे के चलते हाईवे पर जाम लगा रहा।
अयोध्या-बहराइच मार्ग पर परिवहन निगम से अनुबंधित बस संख्या यूपी 42 केटी 4565 का संचालन होता है। बुधवार सुबह अयोध्या से चलकर रोडवेज बस गोंडा होते हुए बहराइच जिला मुख्यालय आ रही थी। पयागपुर थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग पर कोल्हुवा गांव के निकट बस पहुंची। इसी दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा। जिससे रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर तालाब में गिर गई। बस तालाब में गिरते ही सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास गांव के ग्रामीण दौड़ पड़े। सभी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे।
सूचना पाकर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानेजय सिंह, एसडीएम कीर्तिप्रकाश भारती, सीओ पयागपुर रामनरेश सिंह, थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह, खुटेहना चौकी इंचार्ज शशिकुमार राण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कालेज बहराइच भेजा गया।
उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी है। शायद चालक झपकी के कारण संतुलन खो बैठा है। इससे हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। एसडीएम ने बताया कि तालाब में गोताखोरों से तलाश करवाई गई। हालांकि तालाब के अंदर कोई नहीं मिला। एसडीएम ने बताया कि दो क्रेन की मदद से तालाब से बस को बाहर निकलवाया गया है।
हादसे में यह हुए घायल
गोंडा-बहराइच मार्ग पर कोल्हुवा गांव के निकट तालाब में बस गिरने से बस में सवार 14 यात्री घायल हुए हैं। सभी को मेडिकल कालेज पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी टीएन दूबे ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
घायलों में सीतापुर के खैराबाद निवासी रामकुमार पुत्र मैकूलाल, पयागपुर के रघुरामपुर निवासी शशिप्रकाश श्रीवास्तव, बस्ती के हरैया नियामतपुर निवासी विनोद देवी पत्नी अवधेश, बस्ती के सोनहा निवासी अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद नसीम, गोंडा जिले के परसपुर थाना के गौरीगंज निवासी कौशल पांडेय, गोंडा के कोतवाली नगर निवासी अभिषेक तिवारी और विशेश्वरगंज निवासी निधि सिंह भर्ती हुए हैं। इनमें पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।