Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअधेड़ की हत्या कर शव को जलाया, प्रधान पर हत्या का आरोप

अधेड़ की हत्या कर शव को जलाया, प्रधान पर हत्या का आरोप

अमेठी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तर गांव मजरे बस्ती देई में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। गांव के निकट उसका अधजला शव पायी गया है। मृतक के पुत्र ने प्रधान समेत कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।
 शनिवार को राम प्रसाद (60) की लाश सुबह गांव के निकट अधजली अवस्था में पायी गयी। जिसे देखते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पुत्र प्रेम ने बताया कि दो दिन पहले हम आए थे और प्रधान के हाथ-पांव जोड़ा था कि मेरे घर के सामने सुलभ शौचालय न बनाया जाए। घर के सामने गंदगी होगी। प्रधान ने कहा था कि अगर शौचालय नहीं बनाने दोगे और शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। 
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर प्रधान समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular