Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेश अधिवक्ता पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, घायल

 अधिवक्ता पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, घायल

मथुरा (हि.स.)। मगोर्रा थाना क्षेत्र में लालपुर नहर के पास मंगलवार की रात को ताबड़तोड़ मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता पर गोलियां बरसा दीं। हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सौंख पुलिस ने घायल को उपचार के लिए केएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

यह घटना सौंख-मथुरा मार्ग स्थित लालपुर नहर के पास मंगलवार देर रात करीब 11 बजे की है। शहर कोतवाली के डेम्पियर नगर अधिवक्ता समीर लवानिया घर से गोवर्धन परिक्रमा के लिए निकले थे। वह सौंख होकर गोवर्धन जा रहे थे। नहर के पास बाइक सवार बदमाश उन पर फायर झोंककर फरार हो गये। हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें केएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि लालपुर नहर के पास बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें अधिवक्ता घायल हो गये। उनकी ओर से जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की पहचान की जा रही है।

महेश/दीपक/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular