अतीक के करीबियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी

प्रयागराज (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद भू माफिया घोषित हो चुके बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके करीबियों के खिलाफ शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अतीक अहमद और उनके करीबियों के खिलाफ पुलिस, प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। 
 मंगलवार को एक बार फिर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ बेली इलाके में अतीक अहमद के शार्प शूटर राशिद और प्रापर्टी डीलर जाबिर के अवैध निर्माण को ढहाने पहुंची। पीडीए के अधिकारी सुबह साढ़े ग्यारह बजे आधा दर्जन जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लेकर बेली इलाके में पहुंचे और अतीक के गुर्गे राशिद का मकान खाली कराकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु की। इस दौरान परिवार की महिलाओं और बच्चों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध किया और अतीक अहमद से किसी भी तरह के सम्बन्ध होने से भी इंकार किया। वहीं पीडीए और प्रशासन के अधिकारियों ने महिला पुलिस की मदद से विरोध कर रही महिलाओं को जबरन हटाकर घर खाली कराया और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी। 
पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक राशिद कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में कई मुकदमें भी दर्ज हैं। राशिद ने करीब दो बिस्वा स्टेट लैंड पर कब्जा कर दो मंजिला आलीशान बिल्डिंग खड़ी की थी। जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। वहीं बेली इलाके में ही दूसरी कार्रवाई अतीक अहमद के शार्प शूटर और प्रापर्टी डीलर जाबिर की अवैध प्रापर्टी के खिलाफ हो रही है। बेली इलाके में ही लगभग तीन बिस्वा स्टेट लैंड पर कब्जा कर जाबिर ने तीन मंजिला इमारत खड़ी कर ली थी। हांलाकि यह बिल्डिंग अभी सेमी फर्निस्ड है। लेकिन इसके ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई दो जेसीबी मशीनों को लगाकर शुरु कर दी गई है। 
पीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर धरना भी शुरू कर दिया और सरकार की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही हैं। लेकिन मौके पर भारी तादात में पुलिस बल के तैनात होने के चलते महिलाओं और बच्चों के विरोध का कोई खास असर नहीं दिख रहा है और प्रयागराज विकास प्राधिकारण की कार्रवाई जारी है। सरकारी भूमि पर कब्जा कर किए गए अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला और आलोक पांडेय के साथ ही तहसीलदार सदर अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है।

error: Content is protected !!