अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका, गठित कमेटी के तीन सदस्यों पर सवाल उठाए

– याचिका में सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में नई कमेटी बनाने की मांग

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अडानी-हिंडनबर्ग मामले में नई विशेषज्ञ समिति बनाने की मांग की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी के तीन सदस्यों पर आपत्ति जताई गई है।

याचिका में कमेटी के सदस्य ओपी भट्ट, केवी कामथ और सोमशेखर सुंदरसन पर आपत्ति जताई गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मामले में नई कमेटी बनाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि ओपी भट्ट ग्रीनको कंपनी के चेयरमैन हैं, जिसका अडानी ग्रुप की कंपनी के साथ बिजनेस है। याचिका में कमेटी के सदस्य पूर्व बैंकर केवी कामथ, सिक्योरिटी लॉयर सोमशेखर सुंदरसन पर भी आपत्ति जताई गई है।

अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पैनल में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एएम सप्रे, पूर्व बैंकर केवी कामथ और ओपी भट्ट के अलावा इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, सिक्योरिटी लॉयर सोमशेखर सुंदरसन और रिटायर्ड जज जेपी देवधर शामिल हैं।

संजय/सुनीत

error: Content is protected !!