अडानी ग्रुप के खिलाफ संजय सिंह ने खोला मोर्चा
नई दिल्ली (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। उन्होंने अडानी समूह द्वारा किए गए धोखाधड़ी और इससे सरकार एवं देश की जनता को होने वाली आर्थिक क्षति के मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने हेतु नियम 267 के तहत गुरुवार को नोटिस दिया। उनका कहना है कि अडानी समूह के वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के चलते एलआईसी, एसबीआई सहित कई सरकारी संस्थाओं के करोड़ों रुपये दांव पर हैं।
सिंह ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि झूठ और फ्रॉड का पहाड़ तास के महल की तरह गिर रहा है। सवाल एक ही है देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा डूब रहा है लेकिन मोदी जी ख़ामोश क्यों हैं?
इससे पहले मंगलवार को आप सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का जिक्र करते हुए ‘निष्पक्ष जांच’ कराने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि आप नेता इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की भी मांग की है।
अश्वनी