Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्व की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्व की मौत

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को अज्ञात वाहन के रौंदने से एक वृद्व की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। 
थाना नारखी के गांव कपावली निवासी जनक सिंह (85) पुत्र जयदयाल सिंह घर से उठकर कहीं जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी गांव के समीप ही उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। 
अन्य सड़क हादसों में रमेश चन्द्र पुत्र नेत्रपाल खैरगढ़, महेश चन्द्र पुत्र मुलायम सिंह व बौबी पुत्र मूलचन्द्र खंदौली, काजल पत्नी विनय टूण्ड़ली टूण्डला, सुनील पुत्र अनिल टूण्डला, जगदीश पुत्र गंगाराम नगला दया बसई मौहम्मदपुर घायल हो गये। 

RELATED ARTICLES

Most Popular