अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ अब ओटीटी पर रेंट फ्री स्ट्रीमिंग

अजय देवगन 90 के दशक के एक भरोसेमंद सुपरस्टार हैं। अभिनेता के हालिया निर्देशित फिल्म ‘भोला’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और फिर इसे ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था, लेकिन यह फिल्म फ्री में उपलब्ध नहीं थी। दर्शकों को इसे देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही थी, लेकिन अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रेंट-फ्री स्ट्रीमिंग कर रही है।

फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 11.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन देखते ही देखते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कमजोर पड़ती गई। एक सौ करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म ‘भोला’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

फिल्म ‘भोला’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। कैथी में साउथ के सुपरस्टार कार्ति नजर आ चुके हैं।

लोकेश चंद्रा/सुनील

error: Content is protected !!