अंबेडकर नगर : एनएच पर हुई दुर्घटनाओं में आधा दर्जन वाहन टकराए, 12 लोग घायल

अंबेडकर नगर (हि.स.)। कटका थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बुधवार की सुबह हुए दो भीषण सड़क हादसों में एक के बाद एक कुल 6 वाहन आपस में टकरा गए। तेज रफ्तार के कारण अलग-अलग हुए इन सड़क हादसों में घायल छह से अधिक लोग जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं 12 से अधिक लोग घायय हैं।जिसमें 2 चालकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची आलापुर व बसखारी पुलिस स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्यों में जुटी रही। यह सड़क हादसे बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 233 बसखारी आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर न्योरी बाजार में स्थित पूर्वी व पश्चिमी पेट्रोल पंपो के निकट सुबह 6ः30 बजे के करीब हुए। एक डीसीएम व एक बोलेरो की भिड़ंत नेवरी स्थित पूर्वी पेट्रोल पंप के पास हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार छह लोग घायल हो गए। जिसमें बोलेरो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरा हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर ही नेवरी में स्थित पश्चिमी पेट्रोल पंप के पास इसी दरमियान हुआ जब राहत कार्यों में जुटे एनएच के एक वाहन व तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज बस की टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। तो वहीे एनएच वाहन का चालक अनिल कुमार पुत्र राम उजागिर (28 वर्ष) निवासी अतरौलिया आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया।  जिसको बसखारी सीएससी ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक होने के चलते जिला अस्पताल और फिर उसके बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। इसी बीच रोडवेज बस के पीछे से आ रही वॉल्वो बस संख्या यूपी 50 एन 2992 रोडवेज बस में जा टकराई और इसी वोल्वो बस के साथ एक और वोल्वो बस यूपी 50 ए टी 85 82भी जा टकराई। जिसमें बैठे यात्रियों को तो मामूली चोटे आईं। लेकिन इस हादसे में दूसरे वोल्वो बस का चालक मूवी पुत्र रामेश्वर उम्र (45 वर्ष) निवासी दिल्ली भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे भी स्थानीय सीएससी पर इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस के द्वारा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारु कर राहत की सांस ली गई।

error: Content is protected !!