UP News : प्रयागराज में एक दिन में मिले 83 कोरोना संक्रमित

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। कोरोना संक्रमण जिले में दिनोंदिन तेजी से फैल रहा है। रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 83 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन संक्रमितों में इसमें हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता और उनका बेटा भी शामिल है वहीं एजी ऑफिस की एक महिला कर्मचारी भी संक्रमित हुई हैं। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपचार शुरू कर दिया गया है। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट संक्रमित लोगों में ज्यादातर शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें भी करीब 70 प्रतिशत युवा हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग भी सकते में हैं। कोविड का इलाज कराने वाले तीनों अस्पतालों में बेड लगभग फुल बताए जा रहे हैं। प्रशासन अब नए विकल्पों की तलाश में भी जुट गया है। बताया जा रहा है कि कालिंदीपुरम क्वारंटीन सेंटर को अब कोविड अस्पताल के रूप मे परिवर्तित किया जाएगा। इसमें करीब 150 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल समेत अन्य विकल्पों पर भी विचार चल रहा है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय का कहना है कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लोगों को अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। घर से मास्क लगाकर ही निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। कोरोना का कोई भी लक्षण पता चलने पर जांच अवश्य कराएं।

error: Content is protected !!