UP News : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पुस्तक मेले की शुरुआत आज से

आगरा (हि.स.)। आगरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर में दो दिवसीय पुस्तक मेले की शुरुआत शनिवार (आज) से होने जा रही है। इसमें बाल साहित्य, रक्षा साहित्य व अन्य पाठ्यक्रम पर आधारित संदर्भ पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके होंगी। मेले में लगभग 35 प्रकाशक अपनी-अपनी स्टॉल लगाएंगे। 
पुस्तक मेले के संयोजक प्रोफेसर अनिल वर्मा ने बताया कि मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शाम 06 बजे तक होगा। मेले में पुस्तकों के अलावा और भी बहुत कुछ खास रहेगा, जिनमें चौरी-चौरा आंदोलन की महत्ता को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भारतीय संस्कृत और राष्ट्रवाद, स्वच्छता पर्यावरण और कुपोषण व बाल साहित्य जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किए जाएंगे। 

error: Content is protected !!