Sport : थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समीर वर्मा

बैंकॉक (हि.स.)। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। समीर ने डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी रासमस गेम्के को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
समीर ने 26 वर्षीय समीर ने गेम्के के खिलाफ पूरी तरह से नियंत्रण रखा और 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से जीत दर्ज की। 
इससे पहले, कोरोना से संक्रमित होने के कारण भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को थाईलैंड ओपन से बाहर कर दिया गया है।  बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि सोमवार को प्रणीत का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है,जिसके बाद वह कम से कम 10 दिनों तक अस्पताल में रहेंगे। 
बीडब्ल्यूएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन पुष्टि करता है कि भारत के खिलाड़ी साई प्रणीत का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है,जिसके बाद उन्हें थाईलैंड ओपन से बाहर कर दिया गया है।” 
 Submitted By: Sunil Dubey Edited By: Sunil Dubey

error: Content is protected !!