Shravasti News:विकास के लिए आया 90 फीसद धन खर्च, प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

संवाददाता

श्रावस्ती। शासन द्वारा जिन विकास कार्यों को कराने के लिए धनराशि प्राप्त हुई है और कार्य निर्माणाधीन है, उन कार्यो में तेजी लेकर विकास कार्यो को समय से पूरा कराया जाय। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री/प्रदेश के राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अब मात्र 03 माह बचे है इसलिए सम्बंधित विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यों में तेजी लाकर विकास कार्यो को पूरा कराएं। सरकार से जिले के विकास हेतु दिए गए धनराशि की 90 प्रतिशत व्यय होने पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया और टीम भावना के साथ कार्य करके जिले को और विकसित करने का निर्देश दिया। उन्हांने कहा कि सरकार कि जन कल्याणकारी योजनायो से जन जन को लाभंभावित किया जाय। समाज कल्याण, प्रोबेशन, पिछड़ा वर्ग दिव्यांगजन सशक्तीकरण द्वारा गरीबों के हित में संचालित योजनाओ से पात्र जनां को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। साथ ही यह भी घ्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र गरीब असहाय निर्धन व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता न रह जाए।

यह भी पढ़ें : साधारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से घबराएं नहीं, कराएं कोरोना जांच

बैठक में जिलाधिकारी टी के शिबु ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिला योजना अन्तर्गत जनपद को रुपया 24918.00 लाख का पर परिव्यय अनुमोदित किया गया है, जिसमें रुपया 9596.01 लाख का केन्द्रांश सम्मिलित है। अनुमोदित पर परिव्यय 24918.00 लाख के सापेक्ष जनपद के विभिन्न विभागों को रुपया 9892.48 लाख अवमुक्त हुआ है, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा रुपया 9643.12 लाख का व्यय किया गया है।अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि का प्रतिशत 39.70 एवं अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि का प्रतिशत 97.48 है। 36 विभागों /कार्यक्रमों के सापेक्ष 12 विभागों/कार्यक्रमों के अन्तर्गत धनराशि अवमुक्त हुयी है। कृषि विभाग को रुपया 4.24 लाख, पशुपालन विभाग को रुपया 8.18 लाख, दुग्ध विकास को रुपया 6.45 लाख, वन विभाग को रुपया 664.35 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम (स्वतः रोजगार) को रुपया 166.14 लाख, ग्रामीण रोजगार (मनरेगा) को रुपया 6223.18 लाख, प्राथमिक शिक्षा को रुपया 73.50 लाख, प्रादेशिक विकास दल को रुपया 2.10 लाख, ग्रामीण आवास (प्रधानमंत्री) को रुपया 1754.06 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण को रुपया 73.20 लाख, समाज कल्याण सामान्य जाति को रुपया 6.60 लाख एवं समाज कल्याण विभाग को रुपया 910.48 लाख की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागो कों निर्देश दिया कि जो भी धनराशि अवशेष बची है शीघ्र विकास कार्य कराकर व्यय करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थिति हेतु जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर माननीय विधायक श्री रामफेरन पाण्डेय ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जन-जन के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। जिले का महत्वाकांक्षी जिले में चयन होने से निरन्तर यहां विकास की पहिया आगे बढ़ रहा है। मंत्री ने जनपद आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक बीएम शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या, अपर जिला अधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी एपी यादव, अर्थ एवं संख्या अधिकारी नरेंद्र कुमार कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय, जिला प्रोबेशन, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला योजना समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : परिषदीय शिक्षकों के अन्तर जनपदीय तबादले में नया पेंच

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!