National : सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, कोविशिल्ड प्लांट को खतरा नहीं

राजबहादुर यादव
मुंबई (हि.स.)। पुणे जिले के मांजरी इलाके में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। इस प्लांट में बीसीजी का टीका बनाया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ीयां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। आग के बाद तीन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सीरम इंस्टीट्यूट ही कोविशिल्ड वैक्सीन का निर्माण कर रहा है लेकिन इस घटना से टीका के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि जहां आग लगी है, वह वैक्सीन प्लांट से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है।   
सीरम इंस्टीट्यूट के मांजरी स्थित प्लांट की नई इमारत में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच गए हैं। इससे पहले इंस्टीट्यूट के अग्रिरोधक दस्ते ने खुद ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। घटनास्थल से कर्मचारियों को हटा दिया गया है। भाजपा सांसद गिरीश बापट ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात की है। सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इन अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इन अधिकारियों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट में कोविशिल्ड वैक्सीन बनाने वाला प्लांट पूरी तरह सुरक्षित है। घटनास्थल से सभी कर्मचारियों को रेस्कू किया जा रहा है। अभी तक इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।  
 Submitted By: Virendra Singh Edited By: Virendra Singh

error: Content is protected !!