Lucknow News : वेब सीरीज के निर्देशक समेत चार के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने कोतवाली में तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
आरोप है कि 16 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर जब से यह रिलीज हुई है, इसके कुछ फुटेज को लेकर लोग आक्रोशित हैं। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आयी हैं जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने, जातियों में विभाजन और समुदाय विशेष की भावनाओं को भड़काने में सहायक हैं। आरोप लगाया गया है कि  वेब सीरीज में राजनीतिक वर्चस्व को पाने के लिए अत्यंत निम्न स्तर से फ़िल्म का चित्रण किया गया है। साथ ही निम्न भाषा स्तर का उपयोग किया गया है। वेब सीरिज में महिलाओं के प्रति भी अपमानजनक बातें  कही गई हैं।

error: Content is protected !!