Lucknow News : कोरोना के बढ़ते केस से शादी-विवाह पर संशय, करोड़ों का हो रहा नुकसान

राजधानी लखनऊ में जल्द शादियों की शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और नाइट कर्फ्यू के कारण लोगों में संशय की स्थिति हैं। इससे होटल, कैंटरिंग, कपड़े की तरह कॉस्मेटिक इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान हो रहा है। कॉस्मेटिक कारोबारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ में रोजाना 4.50 करोड़ रुपये की बिक्री कम हो रही है। क्योंकि बदली परिस्थितियों में कई लोगों ने शादियां कैंसिल कर दी हैं, तो कुछ लोगों ने मेहमानों की संख्या सीमित कर दी हैं। इससे अमीनाबाद, हजरतगंज, गोमतीनगर, भूतनाथ बाजार में लिपस्टिक, फेस पाउडर, प्राइमर, सिंदूर, काजल, नेल पॉलिश, आई लाइनर सहित अन्य मेकअप का सामान की बिक्री 75 फीसदी तक गिर गई हैं। 

लखनऊ में सालाना 2500 करोड़ का कारोबार 

अमीनाबाद में उत्तर प्रदेश कॉस्मेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में करीब 13 हजार कॉस्मेटिक आउटलेट हैं। यहां सालाना 2500 करोड़ रुपये की लिपस्टिक, पाउडर, परफ्यूम, क्रीम सहित अन्य सौंदर्य प्रसाधन बिक जाते हैं। वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन के कारण पूरा कारोबार चौपट हो गया। कारोबारियों को वर्ष 2021 से काफी उम्मीदें थी, क्योंकि अप्रैल से जुलाई तक सहालग का सीजन हैं। इस दौरान करीब छह करोड़ रुपये प्रतिदिन का कारोबार है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह घटकर 1.50 करोड़ रुपये प्रतिदिन रह गया है। यानि 4.50 करोड़ रुपये प्रतिदिन नुकसान हो रहा है। 

सीतापुर से सुलतानपुर तक खरीदार आते हैं 

उन्होंने बताया कि अमीनाबाद बाजार में सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर सहित अन्य जिलों के व्यापारी खरीदारी करने आते हैं। कारोबारियों ने काफी माल खरीद लिया हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई। इससे सिर्फ 25 फीसदी बिक्री हो रही है। 
 
ब्यूटी पार्लर में शादियों के कम बुकिंग हो रही 

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते दायरे का असर पार्लर उद्योग पर काफी अधिक है। ऐसे में पार्लर में इस बार ग्राहकों की काफी कमी है। शादियों के आर्डर पर भी इसका असर है। केवल ब्राइडल मेकअप को छोड़कर अन्य मेकअप के लिए बुकिंग काफी कम है। जबकि पहले पूरी फैमली का पैकेज भी शादियों के दिनों में बुक हो जाया करता था। ब्यूटी पार्लर संचालक प्रतिभा ने बताया कि अभी तक सिर्फ पांच बुकिंग मिली है, जबकि ऐसे सीजन में तो पहले 10 से 15 बुकिंग मिल जाया करती थी, लेकिन इस बार बहुत ही कम बुकिंग मिली है। 
 

error: Content is protected !!