Gonda News : शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं दिव्यांग : सीडीओ

संवाददाता

गोण्डा। विकास भवन सभागार में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के मानदेय प्रस्ताव हेतु जिला प्रबंधकीय समिति ( डीएमटी) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया दिव्यांग लोगों के लिए शासन द्वारा योजना है, जिसका लाभ दिव्यांगजन उठा सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांग से संबंधित जो भी योजनाएं है, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे दिव्यांगजन अवसर का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा ऐसे दिव्यांग जिनके हाथ, पैर, कान में दिक्कत है उन्हें कृत्रिम हाथ, पैर तथा कान की मशीन, वैशाखी, व्हीलचेयर व अन्य उपकरण दिये जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगों को रोजगार दिलाए जाने का प्रयास भी किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिससे लोगों को उस के माध्यम से सूचनाएं मिलती रहें तथा प्रधानों तक ग्रुप के माध्यम से योजनाओं आदि की जानकारी पहुंचती रहे। बैठक में सीएमओ, डीपीओ, बीएसए, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सचिव रेडक्रास सोसाइटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!