Gonda News : महिला समूहां को मिलेंगे अधिक रोजगार के अवसर

प्रेम नारायण मिश्र

धानेपुर, गोण्डा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने ग्राम पंचायतों में महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन का कार्य करने वाली महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होकर आजीविका को चलाने के लिए अनेकों रोजगार की व्यवस्था की है। विकास खंड मुजेहना के अंतर्गत आने वाली 57 ग्राम पंचायतों में 51 महिला स्वयं सहायता समूहां का गठन हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी एडीओ आईएसबी सीतापति राम मिश्रा ने बताया कि इन समूहों की महिलाओं को अब ग्राम पंचायतो में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटे के चयन में प्राथमिकता, बीसी सखी, समूह सखी, मनरेगा के अंतर्गत मेट, नर्सरी तैयार करवाकर नर्सरी में उत्पादन कार्य, तालाब खुदवा कर मछली पालन, प्रेरणा कैंटीन, ई रिक्शा सेवा, किराना आदि दुकानों को खोलना, रसोईया कार्य के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों, कस्तूरबा विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भोजन बनाना व सीएचसी/पीएचसी पर प्रसूताओं का भोजन तैयार करवाना आदि अनेकों कार्य अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करवाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती हैं।

error: Content is protected !!