Gonda News : ग्राम प्रधान की शह पर दबंगों ने उजाड़ी नीव

प्रेम नारायण मिश्र

धानेपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनी में दबंगों द्वारा एक महिला की पुरानी न्यू उजाड़ने तथा छत पर कब्जा कर लेने की शिकायत पीड़िता ने थानाध्यक्ष से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शिकायती प्रार्थना पत्र में प्रार्थिनी शिव देवी पत्नी प्रहलाद ने बताया कि मेरी जमीन चक में दर्ज है तथा उस पर एक कमरे का निर्माण नीव भरी हुई थी। इसके उत्तर पूर्व की नीव को दबंगों द्वारा उजाड़ दिया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी के ललकारने पर बलराम पुत्र राम मिलन, शिवदीप पुत्र बलिराम, सोमनाथ पुत्र बलराम, लवकुश पुत्र गुरु प्रसाद आदि लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े व मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और मेरी भरी नीव उजाड़ने लगे। मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पूर्व बीडीसी सदस्य शिव प्रकाश को जब मामले को सुलह समझौता के लिए बुलाया तो उन्होंने कहा कि चक संख्या 18 में यह जमीन दर्ज है इस पर इनका कब्जा बरकरार है। आप लोग नीव क्यों उजाड़ रहे हो? तो प्रधान पति अपने पद का धौंस जमाते हुए अपने दल बल से कहा कि कट्टा लेकर दाग दो, जो होगा निपट लेंगे। इनके आदमी प्रभु नाथ पुत्र जुगुल दत्त पूर्व सैनिक के बारे में कह रहे हैं कि रिवॉल्वर से दाग कर चले आएंगे कुछ नहीं कर पाओगे। सत्ता के मद में इनके आदमी आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी मुझे व मेरे परिवार व रिश्तेदार को देते रहते हैं। यह कहते हैं कि तुम लोग इटवा चौराहे से जमुनही गांव में दिखाई दिए तो तुम्हें व तुम्हारे रिश्तेदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटेंगे। विपक्षी धमकाते हुए कहा कि किसी का हाथ पैर सलामत नहीं बचेगा। रघुनाथ पुत्र जुगल दत्त ने मेरे व मेरे परिवार के साथ साथ पुलिस वालों को भी गालियां दीं जिसमे वर्तमान थानाध्यक्ष व पूर्व थानाध्यक्ष को भी गालियां दी है, जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास मौजूद है। वह भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!