Gonda News:निर्विघ्न पंचायत चुनाव के लिए हो रहा फुलप्रूफ सुरक्षा प्रबंध

गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस-संतोष कुमार मिश्र

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है। चाक चौबंद व्यवस्था के लिए बाहर से आने वाले एक कम्पनी अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ ही दो कम्पनी व एक प्लाटून पीएसी के जवान भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही तकरीबन 3000 पुलिस कर्मी, 900 प्रशिक्षु आरक्षी, 4800 होमगार्ड व 200 पीआरडी के जवान भी पंचायत चुनाव की कमान संभालेंगे। मतदान केन्द्रों से दो सौ मीटर के दायरे में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही कलस्टर मोबाइल व थाना मोबाइल टीम बनाकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। फोर्स के ठहराव के लिए स्कूल कॉलेजों को चिन्हित कर लिया गया है। वहां जरुरी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए थानाध्यक्षों की टीम मतदान केन्द्रों को भ्रमण कर वहां आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर उसका निराकरण करने में जुटी है। पिछले चुनावों में हिंसा वाले मतदान केन्द्रों पर उपद्रव करने वालों को चिन्हित करके भारी मुचकों से पाबंद कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने गड़बड़ी करने वाले कुछ अन्य लोगों की भी सूची तैयार की है। बीट सिपाही अभी भी गड़बड़ी करने की संभावना वाले लोगों को चिन्हित करने में जुटे हैं। पंचायत चुनाव में मतदान के बाद मतपेटियां रखने के लिए जनपद के 16 ब्लाकों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। यहां मतपेटियां रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम की आंतरिक सुरक्षा के लिए एसएसबी के साथ ही पीएसी की तैनाती की जाएगी। जबकि स्ट्रांग रूम के बाहरी सुरक्षा की कमान सिविल पुलिस करेगी। इसके लिए दरोगा व सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए शिफ्टवार मजिस्ट्रेट के साथ ही सर्किल पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव कराने के लिए बाहर से आने वाली अर्ध सैनिक बल के साथ ही पीएसी व सिविल पुलिस को ठहराने के लिए जनपद के 63 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। सभी विद्यालयों में बिजली, पानी, स्नान घर व शौचालयों की व्यवस्था कराई गई है। बिजली कटौती के दौरान सभी विद्यालयों में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाए जाएंगे। पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर जोनल पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों पर दस से 15 मिनट के अंदर पहुंचेंगे। इसके लिए जोनल पुलिस अधिकारियों के वाहनों को आरटी सेट से लैस किया गया है। जिसपर मतदान केन्द्रों पर लगे पुलिस के जवान कंट्रोल रूम के नंबर के माध्यम से सूचना देंगे। सूचना के दस से पंद्रह मिनट के अंदर जोनल पुलिस अधिकारी उस मतदान केन्द्र पर पहुंचकर स्थिति संभालेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कटिबद्ध है। यदि किसी ने गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!