Gonda News:ऋषि-मुनियों की अनंत धरोहर है योग-सुधांशु

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में चल रहे नियमित योग कक्षा पिपरा पदुम (झंझरी ब्लॉक) में प्रातः क्रियात्मक अभ्यास के साथ-साथ बच्चों व बड़ो को विभिन्न प्रकार के प्राणायाम व योगाभ्यास के बारे में जानकारी दी जा रही है। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि कई गांवों के बच्चे एवं बुजुर्ग एक साथ बैठकर प्रतिदिन योगाभ्यास करते हैं, जिसका प्रशिक्षण श्याम अवस्थी द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब हम रोज सुबह अपने शरीर के लिए एक घंटा निकाल कर योग-प्राणायाम कर अपनी शरीर को पूर्णतया मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। इसलिए आप सभी ग्रामवासी प्रत्येक दिन योगाभ्यास कर स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने सभी योग साधकों को अपने शरीर की शुद्धि के साथ-साथ अपने आसपास को साफ व स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी योग साधकों को सुबह-सुबह योग और दिन भर कर्म योग के साथ जीने व सभी जीवो पर पेड़ पौधों पर सभी के प्रति सेवा का भाव, अनंत कृतज्ञता के भाव को रखने का संकल्प दिलाया। योगाचार्य ने कहा कि योग में समस्त रोगों का समाधान छिपा हुआ है। योग हमारे ऋषि-मुनियों पूर्वजों की अनंत धरोहर है। नियमित योगाभ्यास से ही हम अपने देश को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं। इसलिए आप सभी अपने जीवन में योग को आत्मसात करें। शिविर में कृष्ण मोहन, उमाकांत मिश्रा, जुगुल यादव, जसवंत यादव, मुन्नू बाजपेई, दयाल के साथ साथ अनेक बच्चे व बुजुर्ग मौजूद रहे।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

error: Content is protected !!