Gonda News:एनजीएम कालेज में लोहड़ी का आयोजन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय के प्रांगण में लोहड़ी के साथ मकर संक्रान्ति का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. स्मृति शिशिर के निर्देशन में प्रवक्ता श्रीमती अनम एवं बीकाम की छात्राओं द्वारा किया गया। कालेज की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने लोहड़ी पर्व का शुभारम्भ किया। अपने उद्बोधन में डा. हरप्रीत कौर ने लोहड़ी पर्व की कहानी और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘सुन्दर मुंदरिये तेरा कौन निवारा, दुल्हाभट्टी वाला………’ पंजाबी गीत भी प्रस्तुत किया। डा. नीलम छाबड़ा ने मकर संक्रान्ति त्योहार के आयोजन एवं इस अवसर पर पतंगबाजी के कारणों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सूर्य जब मकर रेखा पर आता है, इसलिये इसे मकर संक्रान्ति नाम से जानते हैं। पंतग उड़ाने का उद््देश्य यह है कि हमें सूर्य की गरमी मिलती है, जिससे हम स्वस्थ्य रहते हैं और ऊर्जावान होते हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता गण श्रीमती रंजना बन्धु, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मनीषा पाल, डा. नीतू सिंह, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा. आशू पाण्डेय, डा. अमिता श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज कुमार सोनी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।