Business : सपाट कारोबार के बाद बाजार में तेजी, निफ्टी 14 हजारी बना

मुम्बई (हि.स.)। वर्ष के आखिरी दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार करने के बाद सुबह 10:30 बजे अच्छी बढ़त के साथ घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी कारोबार कर रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60.56 अंक ऊपर 47,806.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 14 हजार के पार होकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी इंडेक्स 25.75 अंकों की बढ़त के साथ 14,007.70 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स का टॉप गेनर डॉ. रेड्डीज का शेयर है।

बीएसई इंडेक्स में बजाज, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।बीएसई में सूचिबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण (एमकैप)188.33 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज का शेयर 1.20 प्रतिशत ऊपर 5,232.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। जबकि श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के 1-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार रहे हैं।

एशियाई बाजारों में तेजी

आज एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 121 अंकों (0.45 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 27,269 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 28 अंक ऊपर 3,442 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, जापान का निक्केई इंडेक्स 123 अंक (0.45 प्रतिशत) नीचे 27,444 पर बंद हुआ है।

error: Content is protected !!