Basti News:प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बस्ती 22वें स्थान पर

उपलब्धि पर डीएम ने दी स्वास्थ्य विभाग को बधाई

संवाददाता

बस्ती। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बस्ती जिला प्रदेश में 22वें स्थान पर है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि पिछले महीने यह जनपद 44वें स्थान पर था। योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि इस योजना में कुल 51335 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 44441 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता उनके पोषणयुक्त आहार के लिए दी जाती है। उन्होंने दुबौलिया में 2098 के सापेक्ष 2314, हर्रैया में 3117 के सापेक्ष 3249, कप्तानगंज में 2656 के सापेक्ष 2701, परसरामपुर में 3503 के सापेक्ष 3555, रुधौली में 2437 के सापेक्ष 2680 की उपलब्धि हासिल की गई है जो लक्ष्य से आगे है। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थी के प्रपत्रों में सुधार के लिए लंबित 1451, द्वितीय किस्त के लिए लंबित 12, तीसरी किस्त के लिए लंबित 2112 प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। दिसम्बर माह में 14 तारीख तक 247 नये रजिस्ट्रेशन किए गये है। जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि योजना में बस्ती मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

यह भी पढ़ें : एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ जलीं चिताएं

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!