Basti News:पांच करोड़ के वित्तीय घोटाले में लिपिक गिरफ्तार

संवाददाता

बस्ती। जिला प्रोबेशन कार्यालय संतकबीरनगर के किशोर न्याय बोर्ड में बतौर लिपिक तैनात गौरव कुमार सिंह को शनिवार को बस्ती कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बस्ती में तैनाती के दौरान 4.83 करोड़ की वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद उसे निलंबित किया गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बस्ती कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय बस्ती में तैनाती के दौरान लिपिक गौरव कुमार सिंह के खिलाफ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने तहरीर दी थी। इसके मुताबिक कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत गौरव चार करोड़ 83 लाख 99 हजार 73 रुपये की अनियमितता व अन्य आरोपों के चलते 7 फरवरी 2020 को निलंबित कर उप निदेशक गोरखपुर मंडल कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। निलंबन के बाद कार्यालय का चार्ज बिना स्थानांतरित कराए कार्यालय में रखी अलमारियों की चाबी लेकर चला गया। इससे कार्यालय का पूरा कामकाज ही बाधित हो गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रकरण से डीएम आशुतोष निरंजन को अवगत कराया। डीएम स्तर से त्रिस्तरीय कमेटी गठित की गई, जिसके सदस्यों की मौजूदगी में आलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखे अभिलेखों की फर्द तैयार कराई गई थी। अलमारी से वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक के अभिलेख व पत्रावलियां नहीं मिलीं। इसके लिए निलंबित कर्मचारी गौरव सिंह से पत्राचार किया गया, लेकिन पत्रावली व अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया था। आरोप है कि वित्तीय अनियमितताओं को छिपाने व हेराफेरी करने के मकसद से पत्रावली व अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए। सरकारी अभिलेखों के अपहरण व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कोतवाली में आईपीसी की धारा 409 के तहत कोतवाली में जून, 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था। बहाल होने के बाद इस मुकदमे में आरोपी लिपिक गौरव को संतकबीरनगर के किशोर न्याय बोर्ड में तैनाती दे दी गई थी। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि एसएसआई अरविन्द शाही की टीम ने आरोपी गौरव कुमार सिंह को शनिवार को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढें : बस-ट्रक भिड़ंत में 10 जख्मी

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!