Balrampur News:यात्रियों से भरी डीसीएम पलटी, दो दर्जन जख्मी

संवाददाता

बलरामपुर। मुंडन संस्कार कराने बहराइच जा रहे लोगों से भरी डीसीएम रविवार को उतरौला-डुमरियागंज मार्ग स्थित बजर मुंडा के पास पलट गई। दुर्घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को गोण्डा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के थाना वाल्टरगंज के ग्राम मझरिया निवासी दिलीप व संदीप की पुत्रियों का रविवार को बहराइच में मुंडन होना था। करीब दो दर्जन से अधिक लोग डीसीएम पर सवार होकर मुंडन कराने जा रहे थे। सुबह लगभग नौ बजे डुमरियागंज मार्ग स्थित बजरमुंडा के पास अनियंत्रित होकर डीसीएम सड़क पटरी पर पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर उनकी मदद में दौड़ पड़े। काफी प्रयास के बाद यात्रियों को डीसीएम से बाहर निकालने में सफलता मिली। डीसीएम पर सवार माला (35), राजेश गौड़ (30), अनूप (30), दुर्गेश (20), दुर्गावती (25), अभय (7), आयुष (5), प्रभा (45), सोनल (10), ज्ञानमती (35), नीलू (20), अंशिका (15), वंदना (22), गायत्री (25), रावेन्द्र (15), लक्ष्मी (25), काव्या (5), वीरेंद्र (35), शोभावती (45), सीता (25), दिव्यांशी (11), लल्ली देवी (50) आरजू (4) व जनार्दन (15) घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी उतरौला पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल राजेश गौड़, दिव्यांशी, लल्ली देवी, शोभावती, नीलम देवी व अनूप कुमार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। सीओ राधारमण सिंह ने बताया कि गोंडा रेफर किए गए घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

error: Content is protected !!