Bahraich News:सदर विधायक व डीएम ने छात्राओं को वितरित की साइकिल

संवाददाता

बहराइच। नव वर्ष 2021 के प्रथम दिन पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारी सशक्तीकरण अभियान के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने पर उनके विद्यालय आने-जाने के लिए 20 कन्याओं को साइकिल का वितरण किया। साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने मौजूद छात्राओं को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्राओं का आहवान किया कि पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करें। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान खान व समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम 02 संतान को कक्षा 01 से उच्चतर शिक्षा हेतु विभिन्न शर्तो के अधीन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना के तहत कक्षा 01 से 05 तक 150 रुपए, कक्षा 06 से 10 तक 200 रुपए, कक्षा 11 से 12 हेतु 250 रुपए, स्नातक हेतु 1,000 रुपए व स्नातकोत्तर हेतु 2,000 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग व मेडिकल के स्नातकोत्तर डिग्री के लिए 8,000 रुपए अथवा किसी विषय के अनुसंधान हेतु 12,000 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रदान किये जाने का प्राविधान है। इसी योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों की कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं के अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने पर उनके विद्यालय आने जाने के लिए लेडीज साइकिल दिये जाने भी व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें : यहां गर्भपात हुआ वैध, खुशी मनाने सड़कों पर उतरीं महिलाएं

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!