Bahraich News:ग्रामीणों ने बना डाला 50 मीटर लम्बा पुल

तहसील मुख्यालय से 25 किमी की दूरी घटी, कई गांवों को होगा सीधा लाभ

संवाददाता

बहराइच। पुल निर्माण में प्रशासनिक मशीनरी एवं जनप्रतिनिधियों की हीलाहवाली ग्रामीणों को इस कदर अखरी कि उन्होंने आपस में चंदा एकत्र किया और सरयू नदी पर 50 मीटर लंबा पुल बना लिया। बांस और बल्ली के सहारे बना यह पुल कोतवाली नानपारा के तकिया गांव में स्थित है। इससे नानपारा तहसील मुख्यालय पहुंचने की दूरी 35 किलोमीटर से घटकर मात्र 10 किलोमीटर रह गई है। सरयू नदी पर अर्से से पुल की कमी ग्रामीणों को अखर रही है। सरयू की धारा के फैलाव का दंश ग्रामीणों को इसलिए भी चुभता था कि उन्हें नानपारा तहसील मुख्यालय जाने के लिए अलनाहक 25 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। जनप्रतिनिधियों से पुल निर्माण का आग्रह भी नक्कारखाने में तूती की आवाज बन कर रह गया। ऐसे में स्थानीय ग्रामीण असलम खान, रामचंद्र, निसार खां, रामादल, रामसमुझ, रामाअधार, जिलेदार खां ने आपसी सहयोग से पुल निर्माण का संकल्प लिया। बांस, लकड़ी की बल्ली एवं जूट की रस्सी के सहारे चार फिट चौड़ा पुल बना लिया। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़ी का पुल बन जाने से तकियाघाट से नानपारा की दूरी मात्र 10 किलोमीटर रह गई है। बरसात के दिनों में जब नदी का बहाव काफी तेज होता है, ऐसे समय में लकड़ी का पुल का प्रयोग नहीं हो पाता। उस समय लोगों को नानपारा तहसील व कोतवाली जाने के लिए मटिहा मोड़ होते हुए लगभग 35 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है। इससे समय व धन दोनों की बर्बादी होती है। दर्जन भर गांव ऐसे हैं, जिसके सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन मोटरसाइकिल, साइकिल एवं पैदल पुल से आवागमन होता है। इन गांवों में बोटहनिया, लोधनपुरवा, मटिहा, चंदनपुर, गोकुलपुर, बढ़ैया शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक, तहसील एवं कोतवाली मुख्यालय नानपारा नगर में स्थित है। इसलिए तकियाघाट पर पक्का पुल बनना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : सड़क किनारे खड़ी बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर, 35 जख्मी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!