Bahraich News:अधिकारियों ने रैन बसेरों का देर रात लिया जायज़ा

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसीलदार राज कुमार बैठा, अधिशासी अधिकारी परिषद पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने बीती रात नगर क्षेत्र का भ्रमण कर रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने गरीब, असीय व ज़रूरतमन्द लोगों को सर्दी से राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण भी किया। जिला चिकित्सालय पहुॅचने पर इमरजेन्सी के सामने अलाव के पास बैठी वृद्ध महिला को अधिकारियों की टीम ने कम्बल ओढ़ाकर वृद्ध महिला के खाने की व्यवस्था की तथा अपने सामने ही उसे रैन बसेरे में शिफ्ट कराया। रैन बसेरे की व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने यहॉ पर ठहरे हुए गैर जनपद के लोगों से सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबन्ध किये गये हैं। यहॉ पर ठहरने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं है। इसके उपरान्त अधिकारियों की टीम ने डिगिहा तिराहा होते हुए पर्दा हाउस, छावनी चौराहा, दरगाह शरीफ जंज़ीरी गेट, हीरा सिंह मार्केंट होते हुए घण्टा घर, पीपल तिराहा, रोडवेज़, तिकोनी बाग पुलिस चौकी चौराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर गरीब व असहाय वृद्धजनों, रिक्शा चाजकों इत्यादि को कम्बल का वितरण किया तथा रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था को देखा।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!