24 जनवरी से होगी चौरी-चौरा गीत प्रतियोगिता, अभी कर सकते हैं आवेदन

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी दल को किया जाएगा पुरस्कृत

संवाददाता

बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस पर विकास भवन परिसर में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को प्रदान किया जाएगा, इस अवसर पर यूपी दिवस कार्यक्रम में चौरी-चौरा गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत के स्वाधीनता संग्राम शहीदों के बलिदान की गौरवगाथा को प्रस्तुत करने के साथ ही देश सेवा एवं रक्षा का संकल्प भी आम जनमानस में पहुंचाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि चौरी-चौरा गीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी/दल 24 जनवरी को समय दो बजे तक विकास भवन पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी/दल को 2100 रुपये, द्वितीय प्रतिभागी/दल को 1100 रुपये प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी/दल को प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 51000 रुपए की धनराशि सांस्कृतिक विभाग द्वारा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!