लखनऊ होकर 21 से चलेगी पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 जनवरी से करेगा। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 जनवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से गुरुवार और शुक्रवार को पोरबंदर से शाम 7:40 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 5:25 बजे लखनऊ होते हुए शाम 6:09 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 
उन्होंने बताया कि वापसी में 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से मुजफ्फरपुर से दोपहर 3:15 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 4:30 बजे लखनऊ और तीसरे दिन सुबह 1:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन जामनगर, हाया, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम जंक्शन, अंबाली रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया और महेसी आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 
Submitted By: Deepak Kumar Pandey Edited By: Rajesh Kumar Tiwari

error: Content is protected !!