लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 13 अप्रैल से प्रभावित

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन गोल्डेन गंज और छपरा के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए यातायात ब्लॉक लेगा। इसलिए लखनऊ होकर चलने वाली 04651 हमसफर एक्सप्रेस और 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 13 अप्रैल से विभिन्न तारीखों में प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गोल्डेन गंज और छपरा के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण कार्य की वजह से 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर क्लोन स्पेशल ट्रेन 13, 21, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को जयनगर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 13, 20, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को सहरसा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 05027 हटिया-गोरखपुर मौर्य स्पेशल ट्रेन 12, 19, 26 अप्रैल और 03 व 10 मई को हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 05028 गोरखपुर-हटिया मौर्य स्पेशल ट्रेन 13, 20, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
इसके अलावा हावड़ा से 12, 19 और 26 अप्रैल और 03 व 10 मई को चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस बरौनी से सोनपुर के बीच नियंत्रित कर चलाई जाएगी। दरभंगा से 13, 20, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर कैंट स्पेशल समस्तीपुर से सोनपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। नई दिल्ली से 12, 19, 26 अप्रैल और 03 व 10 मई को चलने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से छपरा स्टेशनों के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। लखनऊ जंक्शन से 13, 20, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को चलने वाली 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से छपरा स्टेशनों के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 
बदले रूट से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें 
रेलवे प्रशासन दरभंगा से 13, 20, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को लखनऊ होकर चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन को बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाएगा। दरभंगा से 13, 20, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को चलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को बदले मार्ग मुजफ्फपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा। 
इसी तरह  से सहरसा से 13, 20, 27 अप्रैल और 04 व 11 मई को चलने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। नई दिल्ली से 12, 19, 26 अप्रैल और 03 व 10 मई को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। 

error: Content is protected !!