लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 मार्च से, कई ट्रेनों के फेरे बढ़े

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन लखनऊ से हजरत निजामुद्दीन के लिए 04423 होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 मार्च से करेगा। रेलवे ने होली के पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि 04423 लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और 01 अप्रैल को चलाई जाएगी। 
यह स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और 01 अप्रैल को लखनऊ से रात 9:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में 04424 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ होली स्पेशल ट्रेन 29 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से रात 8:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 
उन्होंने बताया कि 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को लखनऊ होकर चंडीगढ़ से रात 11:20 बजे चलेगी। यह पूजा स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन शाम 5:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को गोरखपुर से रात 10:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े
रेलवे प्रशासन ने पुणे से दरभंगा के बीच चलने वाली 01033 और 01034 स्पेशल ट्रेन का अप में 30 जून और डाउन में 02 जुलाई तक फेरे बढ़ा दिए गए हैं। पुणे से लखनऊ के बीच चलने वाली 01407 और 01408 स्पेशल ट्रेन का अप में 29 जून  और डाउन में 01 जुलाई तक फेरे बढ़ा दिए गए हैं। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली 02107 और 02108 स्पेशल ट्रेन का अप में 30 जून और डाउन में 01 जुलाई तक फेरे बढ़ा दिए गए हैं। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के बीच चलने वाली 02165 और 02166 स्पेशल ट्रेन का अप में 28 जून और डाउन में 29 जून तक फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
इसके अलावा पुणे से गोरखपुर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन 02031और 02032 स्पेशल ट्रेन का अप में 29 जून और डाउन में 01 जुलाई तक फेरे बढ़ा दिए गए हैं। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली 01079 और 01080 स्पेशल ट्रेन का अप में 01 जुलाई और डाउन में 03 जुलाई तक फेरे बढ़ा दिए गए हैं। 

पुणे से गोरखपुर के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली 01115 और 01116 स्पेशल ट्रेन का अप में 01 जुलाई और डाउन में 03 जुलाई तक फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। हावड़ा से काठगोदाम के बीच प्रतिदिन चलने वाली 03019 और 03020 स्पेशल ट्रेन का अप में 30 जून और डाउन में 02 जुलाई तक फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। इससे यात्रियों को सफर करने में सहूलियत मिलेगी।  

error: Content is protected !!