लखनऊ में सेना दिवस मनाया गया

लखनऊ (हि.स.)। छावनी में सेना दिवस के अवसर पर मध्य कमान युद्ध स्मारक स्मृतिका में शुक्रवार सुबह एक माल्यार्पण समारोह का आयोजन हुआ। 

इस अवसर पर मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने सेवारत अधिकारियों और जवानों के साथ, उन सभी बहादुर शहीदों की याद में माल्यार्पण किया। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। 

इस अवसर पर शहीदों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। भूतपूर्व सैनिकों ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के पदभार संभालने की स्मृति में मनाया जाता है। वर्ष 1949 में केएम करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

error: Content is protected !!